जिले की तीनों विधानसभा में कुल 6 लाख 19 हजार 141 मतदाता है जिनके 4 दिसम्बर तक फॉर्म भरे जाने थे, और उनका डिजिटाइजेशन होना था, कलेक्टर श्री चंद्रा की कार्यक्षमता और संयुक्त प्रयासों से 29 नवंबर तक ही तीनो विधानसभा नीमच, जावद एवं मनासा क्षेत्र में100 प्रतिशतमतदाताओं के इम्युरेशन फार्म डिजिटाइज्ड कर, नीमच जिले ने बड़ी उपलब्धी हासिल करली है।
एक तरफ जहां बीएलओ और उनके सहायक घर घर, गली गली जा कर मतदाताओं को फॉर्म देने से लेकर उनके फॉर्म भरने में दिन रात एक कर रहे थे वहीं कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ दिन में दो-दो, तीन -तीन बैठक करसमय समय पर स्वयं निरीक्षण करने केंद्रों पर जाकर, पल पल का अपडेट लेकर कार्य को गतिमान बनाए रख थे। 29 नवंबर प्रात: 10 बजे तक 100% फार्म डिजिटाइज्ड करने वालों में मप्र में तीन जिले नीमच, बैतूल और अशोक नगर शामिल है। सुनियोजित प्लानिंग के तहत यह SIR का एक बड़ा पड़ाव नीमच जिले ने पार कर लिया है। नीमच कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले के सारे बीएलओ, उनके सहायकों, ईआरओ, एईआरओ, और सभी जागरूक मतदाताओं को इस उललब्धी का सारा श्रेय देते हुए नीमच की सम्पूर्ण टीम को बधाई दी है।