नीमच (निप्र)। संस्कार पब्लिक स्कूल हर्कियाखाल में रविवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 123 बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों और उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सकल ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मधु चतुर्वेदी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम मेे विशेष अतिथि महिला समन्वय शाखा जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी ने कहा बच्चों को बेहतर शिक्षा संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन देना ही हमारा लक्ष्य है। क्योंकि जब बच्चों की नींव मजबूत होगी तब वह आगे बेहतर प्रदर्शन करेगें। कार्यक्रम में विद्यार्थीयों नृत्य, गायन, नाटक, पर्यावरण समेत विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर वाह-वाही लूटी। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया।
आयोजन के दौरान गायत्री मंदिर ट्रस्टी श्रीमती मंजूला शर्मा ने कहा वार्षिक समारोह एक जीवंत स्कूल भावना को बढ़ावा देते हुए, अपनेपन और ज़िम्मेदारी की भावना का निर्माण करता है। यह छात्रों के लिए अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने, अपनी प्रतिभा दिखाने और स्थायी यादें बनाने का एक मंच है। वार्षिक स्कूल समारोह सिर्फ़ एक परंपरा नहीं है; यह समग्र शिक्षा और सामूहिक आनंद की आधारशिला है। कार्यक्रम में अव्वल बच्चों को अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षिका पूजा नागदा, ज्योति सुतार, कृतिका बैरागी, गौरी नागदा, तपस्या नागदा, शिव कन्या तौमर, मधु सिसोदिया, जया सिसोदिया, मुद्रा प्रेमाणी, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण शर्मा, कांता शर्मा, शांता शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन शर्मा ने किया।


