🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ :सलूम्बर में बड़ी कार्रवाई :46 लाख रुपये बरामद

🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ :सलूम्बर में बड़ी कार्रवाई :46 लाख रुपये बरामद

 


सलूम्बर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना जावर माइंस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 46 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया।सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान केवड़ा चौकी पर नाकाबंदी चल रही थी। इसी बीच मुखबिर सूचना मिली कि उदयपुर से बांसवाड़ा जा रही रोडवेज बस में दो युवक पैसों से भरा बैग लेकर जा रहे हैं। बस की तलाशी में दोनों आरोपी पुलिस को देख घबराए। जांच में 500 रुपये की 92 गड्डियां, कुल 46 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में रकम के स्रोत के बारे में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया।

पुलिस ने वीडियोग्राफी कर रकम जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। पैसे कहां से आए और कहां पहुंचाने थे, इसकी जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अनिल पटेल, उम्र 25 वर्ष

2. नरेश पटेल, उम्र 19 वर्ष

(निवासी– कुपड़ा, जिला बांसवाड़ा)

कार्रवाई करने वाली टीम थानाधिकारी नरेश कुमार सहित डीएसटी सलूम्बर व एटीएस उदयपुर की टीम

 घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।