नीमच।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में रविवार 23 नवंबर 2025 को एनसीसी का 77वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा ने की।समारोह की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट और परेड के साथ हुई, जिसने पूरे परिसर का माहौल देशभक्ति और अनुशासन से भर दिया। परेड का संचालन एनसीसी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार लक्षकार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। यह न केवल अनुशासन और शारीरिक सुदृढ़ता प्रदान करती है, बल्कि जीवन के नए आयाम स्थापित करने में भी सहयोग करती है।स्थापना दिवस के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें एसडी कैडेट कन्हैया लाल तथा एसडब्ल्यू कैडेट्स सानिया नूरी खान, अर्चना, नैना, वर्षा और पायल ने भाग लिया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहनस्वरूप उपहार प्रदान कर उनके उत्साह को सराहा।कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत स्वच्छता अभियान और श्रमदान किया गया। सभी ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अपर्णा रे, प्रो. आशा जैन, प्रो. रचना राजोरा, प्रो. राकेश कस्वां, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. चंदा आंजना, संजीव थोरेचा, प्रो. जितेन्द्र परिहार, प्रो. सोनू चौहान, प्रो. आभा मेघवाल, प्रो. असरार अंसारी, प्रो. कल्याण सिंह वसुनिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।
