नीमच।जन अभियान परिषद जिला नीमच विकासखंड नीमच की चयनित नवांकुर संस्था जय श्री आरोग्य जन कल्याण समिति, सेक्टर 1 में , ग्राम जयसिंहपुरा के मिडिल स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की सदस्य रेखा जाटव ने उपस्थित जनों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओ को जागरूक किया और बच्चे देश का भविष्य है इस बात के लिए शिक्षा पर जोर दिया ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित शिल्पा राजा ,सुनीता , सावित्री , नीलम, संतरा, किरण बाई , मांगी बाई कृष्ण सावित्री आदि सभी बहनो के साथ कई बच्चे भी उपस्थित रहे।
