नीमच । स्थानीय जैन दिवाकर भवन पर नगर अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, संतोष चोपड़ा, श्री स्थानकवासी संघ अध्यक्ष जयंतीलाल पितलिया, मंत्री शंभू लाल बम कोषाध्यक्ष अनिल नाहर युवा श्रावक संघ अध्यक्ष अनिल मादंरेचा सचिव प्रशांत श्रीमाल सूरजमल गोटा सावंरमल कांठेड़ सागरमल सहलोत लाला बम, रवि वीरवाल अशोक राणा सुनील चोपड़ा ऋषभ चंडालिया सुरेंद्र जी चौहान कमल नपावलीया ,सुरेंद्र बम मंडल अध्यक्ष रानी राणा सचिव सीमा चोपड़ा कोषाध्यक्ष सुरेखा चंडालिया सह सचिव लता चौहान उपाध्यक्ष अंजना पटवा नर्मदा बाई वीरवाल जतनजी गोटा संस्थापक अध्यक्ष प्रभा पीतलिया प्रीति सुराणा मंजू कांठेड़ सभी मंडल की सदस्याएं की उपस्थिति में *जय गुरु जैन दिवाकर महिमा पुस्तक का विमोचन* जैन दिवाकर भवन पर हुआ सभी ने चम चम चमके जैन दिवाकर नारे से भवन गुंजायमान हो उठा, जब तक सूरज चांद रहेगा दिवाकर का नाम रहेगा।विभिन्न धार्मिक गेम खेले गए दिवाकर महिला मंडल गुरु भगवंतो की सेवा पीड़ित मानवता की सेवा, साधार्मिक भाई बहनों की सेवा कार्य में अग्रणी रहा है, सभी बहनों का आत्मीय अभिनंदन किया गया और पुस्तकें वितरित की गई जिसकी सराहना श्री संघ द्वारा की गई 65 सदस्यों की उपस्थिति में गरिमामय प्रोग्राम संपन्न हुआ, अध्यक्ष रानी राणा ने बताया कि मेरी सभी मंडल की बहने सदैव साथ रही है सभी ने कंधे-से-कंधा मिलाकर काम किया है पर्यूषण पर्व पर 8 दिन एवं ओलीजी की 9 10 दिन जो कार्य और सेवा की उसकी बहुत-बहुत अनुमोदना, संथारा विशेषज्ञ धर्म मुनि जी की आज्ञा अनुवर्ती हरियाणा सिंहनी अपूर्व प्रज्ञा जी महाराज साहब आदि थाना का 4 महीने का चातुर्मास हम सभी ने मिलकर सफल बनाने में पूरा प्रयास किया है, सचिव सीमा चोपड़ा ने कहा कि मंडल की सभी बहनों का सहयोग विश्वास हम पर रहा है आगे भी इसी तरह आपका साथ हमेशा बना रहे, सभी का सह भोज जैन दिवाकर भवन पर मंडलअध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष द्वारा दिया गया, कोषाध्यक्ष सुरेखा चंडालिया लता चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।उक्त जानकारी दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा ने दी।
