नीमच ।प्रस्फुटन ग्राम जयसिंहपुर मिडिल स्कूल के पास जल संचय अभियान अंतर्गत 10/ 12/ 25 को प्रातः 10:30 बजे 20 बोरियो का बोरी बंधान किया गया जिसमें नवांकुर संस्था जय श्री आरोग्य जन कल्याण समिति सचिव टीना गहलोत, परामर्शदाता कपिल तिवारी सेक्टर 1 के एमएसडब्ल्यू, bsw के छात्र-छात्रा जिसमें प्रवीण जी शर्मा, सीमा जी, रेखा जी, प्रियंका जी किरण जी मोना सोना आदि सभी शामिल रहे।
