नीमच। सिंगोली में सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी काटने के बहुचर्चित मामले में लंबे समय से फ़रार चल रहा मुख्य आरोपी दीपक पारुंडीय आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत से मिलीभगत कर सिंगोली स्थित सर्वे नंबर 70 की सरकारी ज़मीन पर अवैध कॉलोनी विकसित करने का आरोप दीपक पर था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी करीब एक साल से पुलिस की पकड़ से दूर था। 28 नवंबर को सिंगोली पुलिस ने उसे मंदसौर से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी बीएल भाभर ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से चल रहे इस मामले में पुलिस पर दबाव बना हुआ था। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
