नीमच। नाकोड़ा भैरव धाम पर श्री नवकार सेवा संस्थान ग्रुप का दीपावली मिलन समारोह की शुरुआत 27 नवकार महामंत्र की स्तुति के साथ हुआ। साथ ही भैरव धाम की नए साल की पत्रिका का शुभारंभ का सौभाग्य हमारे ग्रुप को प्राप्त हुआ। पार्टी में समय से आने वाली बहनों के लिए पंक्चुअलिटी गेम रखे गए। तत्पश्चात चाय नाश्ता हुआ। अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष की तरफ से गेम्स का आयोजन किया। तीनों गेम में जीतने वाली बहनों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए गए। पुरा माहोल खुशनुमा हो गया।
इस अवसर पर कृष्णा चेलावत, नमिता कोठारी, सरिता मुणत, मंजू बोहरा, राजकुमारी चंडालिया, मंजू मेहता, स्नेह लता सेहलोद, मोनिका नागोरी, माया मेहता, सरिता लसोड, हेमलता मेहता, संतोष चौहान, रेखा गांधी, मंजु मेहता सिंगोली, सरिता नागोरी, शिमला फाफरिया, हेमा जैन, प्रियंका मोगरा, आशा जैन, मोनिका मेहता, अनिता भंडारी, शशि चौधरी, निधि गांधी, ज्योति कच्छारा , संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा, अध्यक्ष माया विरवाल, उपाध्यक्ष ज्योति मोगरा, विनीता बम, कोषाध्यक्ष अंजना जैन, सह कोषाध्यक्ष सुलभा दुग्गड, सचिव भावना चौधरी,सह सचिव मीना दक, सभी उपस्थित थे। अंत में सबका आभार धन्यवाद भावना ने व्यक्त किया।
