भादवामाता में मारुऔदिच्य जौधपुरा-ब्राह्मण समाज का अष्टम सामुहिक विवाह सम्मेलन सपन्न

भादवामाता में मारुऔदिच्य जौधपुरा-ब्राह्मण समाज का अष्टम सामुहिक विवाह सम्मेलन सपन्न

 


भादवामाता (परमानंद शर्मा)।सुविख्यात-आरोग्य तीर्थस्थल भादवामाता में श्रीमारुऔदिच्य जौधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला परिसर,भादवामाता में यह अष्टम सामुहिक विवाह सम्मेलन 30 नवंबर 2025 रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में सम्पन्न हुआ। इस  जोधपुरा ब्राह्मण समाज के महाकुंभ- सम्मेलन में 14 वर-वधुओं के जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस विवाह सम्मेलन में विधि विधान के साथ में पाणिग्रहण संस्कार भी

श्रीराजराजेश्वरी वेद पाठशाला के समस्त वेदाध्यापक(विद्वान ब्राह्मण पंडितों) एवं नन्हें नन्हें बटूको द्वारा सभी वर-वधुओं के जोड़ो का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ में  विवाह के सात वचनों के साथ पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न किया गया। इस समाज के महाकुंभ में मंदसौर रतलाम उज्जैन प्रतापगढ़ धरियावद उदयपुर झालावाड़ नीमच सहित श्री मारुऔदिच्य जौधपुरा ब्राह्मण समाज जन के परिवार सहित बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

इस सम्मेलन को लेकर समाज जनों द्वारा तनमन धन के साथ में दिए गए सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ।

माँभादवा के इस पूण्य धरा पर इस आयोजन में सभी समाज जनों का मनोबल बढ़ा एवं आगे भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करने की प्रेरणा मिली व सभी समाज जनों की उर्जावान-कर्मठ टीम का बहुत बहुत आभार मानते है। इसी प्रकार से भादवामाता में आयोजित सम्मेलन से समाज में बढ़ती जागरूकता के साथ साथ आपकी उर्जावान कर्मठ टीम ने गांव गांव में बसे समाज जनों के परिवारों तक पहुंचने का प्रयास भी किया है।जिसमें ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों का सतत सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहा है। विगत लगभग 8वर्षों में जो आई सामाजिक एकजुटता की क्रांति से कोई भी अनजान नही है।आप सभी समाज बंधुओं ने अपना अमुल्य समय निकालकर इस आयोजन को सफल बनाया।