भादवामाता (17नव(निप्र)।सुविख्यात-आरोग्य तीर्थस्थल भादवामाता में श्री मारुऔदिच्य जौधपुरा ब्राह्मण समाज का अष्टम सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया।
श्रीमारुऔदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला परिसर,भादवामाता में दि.30 नवंबर 2025 रविवार को होने जा रहा है। इस जोधपुरा ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में 14जोड़े का विवाह पंजीयन हुआ है। इसी प्रकार से यहां जोधपुरा ब्राह्मण समाज के द्वारा आज विधिवत रुप के साथ में यहां 14 वरवधु पक्ष के सदस्यों को लग्नपाती अकुंरो के साथ वितरण की गई।
माँभादवा के इस पूण्य धरा पर आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन हैकि अपना अमुल्य समय निकालकर इस कार्यक्रम को सफल बनावें।
