दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, बंदूक की आवाज सुन ग्रामीण दौड़ मौके पर पहुंचे देखी लाश

दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, बंदूक की आवाज सुन ग्रामीण दौड़ मौके पर पहुंचे देखी लाश

  


उदयपुर।उदयपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने अपने ही घनिष्ठ दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार देबारी गांव में स्थित खेत पर पानी की मोटर निकालने गए दोनो दोस्तों । इसी दौरान लॉ सेकंड ईयर के छात्र जिगर जोशी ने अपने दोस्त प्रताप सिंह देवड़ा को बंदूक से गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रताप सिंह को खून से लथपथ पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि मृतक प्रताप सिंह देवड़ा बिस्किट फैक्ट्री में काम करता था, जबकि आरोपी जिगर जोशी कई वर्षों से उसका घनिष्ठ मित्र था। दोनों के बीच गोली चलने से पहले क्या विवाद हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने आरोपी जिगर जोशी को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही प्रताप सिंह देवड़ा का शव  एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।