: कठोर कार्रवाई करने के साथ शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
नीमच।मध्य प्रदेश के आइएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने बीते दिनों ब्राम्हण बेटियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसके विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शुक्रवार की शाम 4:30 इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही करने के साथ ही शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई।
मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि यह विरोध आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी को लेकर है, जिसे ब्राह्मण समाज ने बेहद आपत्तिजनक बताया है। समाज का कहना है कि इस टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और यह बेटियों के सम्मान पर सीधा हमला है।ज्ञापन का वचन सकल ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने किया। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
