आशा ऊषा-आशा पर्यवेक्षक एकता यूनियन सीटू:मानदेय व प्रोत्साहन राशि के लिए आशा एवं पर्यवेक्षक ने ज्ञापन सौंपा

आशा ऊषा-आशा पर्यवेक्षक एकता यूनियन सीटू:मानदेय व प्रोत्साहन राशि के लिए आशा एवं पर्यवेक्षक ने ज्ञापन सौंपा



नीमच।   सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया कि जिले की आशा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक ने अपनी मांगों को लेकर आगे ज्ञापन मिशन संचालक के नाम कलेक्टर कार्यालय नीमच में तहसीलदार श्री संतोष कुमार मालवीय को सोंपा उसके पूर्व आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय में रैली निकाली एवं हनुमान मंदिर में मीटिंग करके आगे की आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई।ज्ञापन में उल्लिखित है कि मध्य प्रदेश में आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान की स्थिति बहुत दयनीय है। अधिकांश जिलों में पिछले तीन तीन महीनों का भुगतान नहीं किया गया है। इसी तरह अधिकांश इकाइयों में प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी काफी बकाया है। इसके चलते प्रदेश भर की आशा एवं पर्यवेक्षक बेहद परेशान है।


यह बेहद चिंता का विषय है कि दशहरा एवं दीपावली का महत्वपूर्ण त्यौहार के अवसर पर भी आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि दीपावली से पूर्व हर विभाग में मजदूर कर्मचारियों का सभी बकाया राशियों का भुगतान किया जाता है और त्यौहार अलाऊंस भी दिया जाता है। प्रदेश की आशायें दिन-रात काम करती है लेकिन उनके भुगतान के सम्बन्ध में विभाग कभी भी गम्भीर नहीं रहते।

उल्लेखनीय है कि आशा एवं पर्यवेक्षक फील्ड में नियमित रूप से काम करती है। राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में इन्हें शहीद योजना कर्मियों को श्रमिक का दर्जा न्यूनतम वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देने का निर्णय लिया लेकिन कर्मचारी का दर्जे से वंचित कर आशाओं के सारे अधिकारों को देने से इनकार करते हैं। अन्य कर्मचारियों की तरह आशा एवं पर्यवेक्षकों को भी प्रत्येक माह में निश्चित दिनांक को, नियमित रूप से वेतन / प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने का अधिकार है, लेकिन नहीं दिया जाता है।

विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार आदेश जारी कर आशा एवं पर्यवेक्षकों को प्रत्येक माह के 5 तारीख तक प्रोत्साहन राशि का नियमित रूप से भुगतान करने का निर्देश किया गया एवं मिशन संचालक सहित अधिकारियों द्वारा भी आश्वासन दिया गया उसके बाद भी इसे लागू नहीं किया गया।

आशाओं के वेतन का राज्य एवं केंद्र की राशि एवं इंसेंटिव का एक साथ नियमित रूप से भुगतान न होने से इसमें कई तरह ठीक गड़बड़ियां होते हैं जिसका नुकसान आशाओं को उठाना पड़ती है।

मांगें1. आशा एवं पर्यवेक्षकों के वेतन प्रोत्साहन राशि के सभी बकाया राशि का तुरंत भुगतान किया जावे।2. केंद्र सरकार द्वारा बढाये गए राशि का एरियर सहित तुरंत भुगतान किया जावे।3. वेतन/ प्रोत्साहन राशि का प्रत्येक माह के 5 तारीख तक नियमित रूप से भुगतान सुनिश्चित किए जावे।4. आशा एवं पर्यवेक्षकों को किये जाने वाला वेतन भुगतान का पर्ची दिया जाये।5. आशा एवं पर्यवेक्षक को बीएलओ के साथ दिए गए कार्य से मुक्त किया जाए। ज्ञापन का वचन शीला कुमारी ने किया। इस अवसर पर सीटू के राज्य सचिव कामरेड शैलेंद्र सिंह ठाकुर और जिला महासचिव सुनील शर्मा सहित कांता अहीर, अनीता गर्ग, भगवती नागदा, सुनीता धाकड़, रंजना बोरीवल, शालिनी जयंत, रेखा आर्य, नीतू जाटव सहित सैकड़ो आशा एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थी।