नयाखेड़ा में UDA की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश, डॉ. विवेक कटारा ग्रामीणों संग धरने पर बैठे

नयाखेड़ा में UDA की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश, डॉ. विवेक कटारा ग्रामीणों संग धरने पर बैठे



उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) द्वारा ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में वर्षों से बसे हुए ग्रामीणों को हटाने की कार्रवाई का कड़ा विरोध शुरू हो गया है। कार्रवाई की सूचना मिलते ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. विवेक कटारा मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे दशकों से इस भूमि पर निवास कर रहे हैं और उनके घरों व आजीविका का पूरा आधार यही है। ऐसे में बिना किसी वैकल्पिक पुनर्वास के उन्हें हटाना अन्यायपूर्ण है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन बिना पूर्व सूचना के बुलडोज़र चलाने की तैयारी में था, जिसके विरोध में सभी एकजुट हुए।

डॉ. विवेक कटारा ने मीडिया से कहा कि गरीबों का घर उजाड़ना क्रूरता है और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, विरोध जारी रहेगा। उन्होंने UDA प्रशासन से मांग की कि पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, तब ही किसी भी कार्रवाई पर विचार किया जा सकता है।

उधर, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने दबाव बनाकर कार्रवाई की कोशिश की तो आंदोलन तेज किया जाएगा।बताया जा रहा है कि UDA द्वारा लगातार शहर में बिलाणाम (बिना मालिकानाम) जमीनों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते कई क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बन रही है।