नीमच। करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर ‘जन क्रांति न्याय यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा आगामी 21 दिसंबर को हरदा में आयोजित होने वाले ‘जन क्रांति न्याय आंदोलन’ के समर्थन में सर्व समाज को एकजुट करने और 21 सूत्रीय मांगों के लिए व्यापक जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से निकाली गई।
यात्रा की शुरुआत ग्वालटोली चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद यह डाक बंगला चौराहा, शिवाजी सर्कल, फव्वारा चौक, कमल चौक, भारत माता चौराहा और विजय टॉकीज चौराहा से होती हुई दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल पहुंची। टाउन हॉल में आयोजित सभा में आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सभा मंगलवार शाम को संपन्न हुई।
सभा के दौरान डॉ. रमेश दक और समाजसेवी अनिल नागौरी ने जीवनसिंह शेरपुर का आत्मीय स्वागत किया और विश्वास व्यक्त किया कि नीमच से बड़ी संख्या में लोग हरदा आंदोलन में सहभागी होंगे।
करणी सेना की प्रमुख 21 सूत्रीय मांगें
करणी सेना द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों में 12–13 जुलाई 2025 के हरदा लाठीचार्ज की न्यायिक जांच, दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई और दर्ज झूठे प्रकरण वापस लेना शामिल है। इसके साथ ही EWS आरक्षण में भूमि व मकान की अनिवार्यता समाप्त कर केवल ₹18 लाख वार्षिक आय को आधार बनाने, सभी सरकारी भर्तियों में 5 वर्ष की आयु छूट देने और आरक्षण को पूर्णत: आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग भी रखी गई।अन्य मांगों में SC/ST एक्ट में बिना जांच गिरफ्तारी पर रोक, झूठे प्रकरण दर्ज कराने वालों पर कानूनी कार्रवाई, क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास में छेड़छाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध, सवर्ण आयोग का पुनर्गठन और भर्ती कानून की मांग महत्वपूर्ण रूप से शामिल हैं।
किसानों से संबंधित मांगों में स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट लागू करना, कृषि उपकरणों पर पूर्ण GST छूट और फसल नुकसान की स्थिति में ₹55,000 प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग भी उठाई गई।
यात्रा में MPEB के स्मार्ट मीटरों पर रोक, धर्म या जाति बदलकर धोखाधड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई, लव मैरिज में माता-पिता की सहमति अनिवार्य करने, सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग भी शामिल रही। साथ ही पूर्व सैनिकों को 10% आरक्षण, सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार, संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण और पुलिस आरक्षकों के लिए ₹2400 ग्रेड पे लागू करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई।
सभा के अंत में डॉ. रमेश दक व अनिल नागौरी ने पुनः विश्वास जताया कि नीमच क्षेत्र से बड़ी संख्या में नागरिक हरदा आंदोलन में भाग लेकर अपनी लोकतांत्रिक आवाज़ बुलंद करेंगे।
