नीमच प्रवास : *मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ई-अटेंडेंस समस्या पर प्रांताध्यक्ष एवं महामंत्री से की विस्तृत चर्चा

नीमच प्रवास : *मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ई-अटेंडेंस समस्या पर प्रांताध्यक्ष एवं महामंत्री से की विस्तृत चर्चा



नीमच। नीमच प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष आदरणीय श्री क्षत्रवीरसिंह जी राठौर, राजस्थान प्रांताध्यक्ष आदरणीय श्री रमेशजी पुष्करना तथा मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के महामंत्री श्री राकेश जी गुप्ता एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जी पुनी से संभागीय अध्यक्ष श्री शंकरलाल जी आँजना के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की।

इस दौरान शिक्षकों द्वारा ई-अटेंडेंस के कारण उत्पन्न हो रही परेशानियों एवं तकनीकी दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रांताध्यक्ष महोदय एवं महामंत्री श्री राकेश जी गुप्ता ने सभी समस्याओं को शिक्षा मंत्री महोदय एवं प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के समक्ष प्रभावी रूप से रखने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि अगर हमारे किसी शिक्षक साथी का ई अटेंडेंस के कारण अगर वेतन काटा गया तो शिक्षक संघ आंदोलन करेगा , प्रशासन पहले एप की तकनीकी कमियों को दूर करे।