26 जनवरी 2026 को होगी रिलीज
नीमच (दिनेश शर्मा)। फिल्में अक्सर भावनाओं को उजागर करती हैं और दर्शकों को चिंतन के लिए तैयार करती हैं। शैक्षिक फ़िल्में* वो आईना हे जो समाज में शिक्षा के महत्व को समझती है और इसे देखने से लोगों को सीख मिलती है और शिक्षकों को आत्म-जागरूकता बढ़ाने में मदद करती हैं, साथ ही भावनाओं के माध्यम से सहकर्मियों और छात्रों के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करती हैं। शिक्षा पर आधारित फ़िल्में दृश्य शिक्षार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट संसाधन हैं।
ऐसी ही एक फिल्म *मास्टर जी* (कहानी एक बदलाव की) , जो कि नीमच की धारा पर फिल्माई गई है और यू ट्यूब चैनल पर *राजवंश क्रिएशन* के बैनर तले 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
लगभग 45 मिनट की यह शिक्षाप्रद फिल्म एक शिक्षक के संघर्ष की दास्ता को बयां करती है।
इस फिल्म में केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सोच, संवेदना और समाज में बदलाव लाने का माध्यम बनने का प्रयास किया गया है।
यह फिल्म छात्रों को सपने देखने की प्रेरणा देती हैं, शिक्षकों को नई दृष्टि, और अभिभावकों को समझ की गहराई प्रदान करती हैं।
शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम नहीं – अनुभव, संघर्ष और प्रेरणा की कहानी है, जिसे सिनेमा खूबसूरती से जीवंत करने का प्रयास किया गया है।
फिल्म में करीब 30 स्थानीय कलाकारों को ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है और फिल्म की शूटिंग नीमच शहर के समीप गांव धनेरिया कला और लेवड़ा में की गई है।
उल्लेखनीय है गत दिनों शार्ट फिल्म मास्टर जी का प्री-पोस्टर और टाइटल ट्रैक भी लॉन्च किया गया ।
फिल्म के निर्देशक एवं निर्माता *राजेश कुमार सोलंकी* ने बताया फिल्म में शिक्षक के संघर्ष को रेखांकित करने का प्रयास किया गया है।
फिल्में भावनाओं को उजागर करती हैं और दर्शकों को चिंतन के लिए तैयार करती हैं।
शैक्षिक फ़िल्में मूल्यवान शिक्षण उपकरण हैं।
शिक्षकों और छात्रों दोनों को जीवन को अलग-अलग दृष्टिकोणों से देखने, नई अवधारणाओं और परिस्थितियों को समझने का अवसर देती हैं।
शिक्षा को समर्पित यह फिल्म में एक शिक्षक द्वारा शिक्षा के प्रति लोगों जागरुक करने का संदेश देती है और शिक्षकों और छात्रों के बीच के संबंधों को दर्शाती है।
प्रमुख कलाकार-
इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं- राजेश कुमार सोलंकी, आर.एन. चौधरी ‘बाबुडया’, मीनाक्षी यादव, कोमल, धर्मेंद्र पाटीदार, एस.एन. टेलर, चरण सिंह जाट, हीरालाल मारू, चांदमल सेन, संतोष परमार, संदीप सूत्रकार एवं कृतिका सोलंकी।
फिल्म का संगीत, शूटिंग एवं एडिटिंग *बूंद प्रोडक्शन* के बैनर तले विनोद परमार द्वारा किया गया है एवं फिल्म का निर्माण *राजवंश क्रिएशन* द्वारा किया गया है।
फिल्म की शूटिंग लगभग पूर्ण हो चुकी है और इसे जल्द ही विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इसे रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक श्री राजेश कुमार सोलंकी जी ने इसे नीमच की धरा पर इसलिए शूट किया है कि यहां के स्थानिक कलाकारों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके!
*राजवंश क्रिएशन* की पूरी टिम का दिल से धन्यवाद जिन्होंने गुजरात के महानगर (अहमदाबाद) में रहते हुए भी इस फिल्म को अपने पैतृक शहर में शूट किया, ये होता है अपनी पैतृक भूमि का लगाव!

