सिगरेट, गुटका,बिस्किट एवं चिप्स कुरकुरे तक चुरा ले गए चोर! नीमच जिले के रतनगढ़ में CCTV कैमरे में क़ैद हुए चोर

सिगरेट, गुटका,बिस्किट एवं चिप्स कुरकुरे तक चुरा ले गए चोर! नीमच जिले के रतनगढ़ में CCTV कैमरे में क़ैद हुए चोर



नीमच।मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रतनगढ़ में सोमवार एवं मंगलवार की मध्य रात्रि में तीन जगह पर अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़ने एवं हजारों रुपए की नगदी व अन्य खाद्य सामग्री व सामान की चोरी की वारदात की जानकारी सामने आई है।मध्यरात्रि में रतनगढ थाना क्षेत्र में लगभग चार से पांच चोरो ने अपने हाथ की सफाई का कमाल दिखा दिया।इस दौरान चोरो ने तीन स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।जिसमे जाट रोड बोहरा गली के पास स्थित डॉ. बिलाल मंसूरी के क्लीनिक के ऊपर मकान मे रह रहे हमीरगंज निवासी जसवीर सेठी सरदार जी जो दो-तीन दिन के लिए किसी मांगलिक कार्यक्रम के कारण बाहर गए थे। के मकान का ताला तोड़कर उनकी अलमारी में रखा लगभग 20 से 25 हजार रुपए की नगदी एवं मिठाई का डिब्बा ले जाने मे सफल हो गए।एवं घर में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया।साथ ही बादशाह पेट्रोलियम जाट रोड़ के सामने स्थित बबलू ग्वाला के जय मां जोगणिया ढाबे का भी ताला तोड़ दिया एवं वहां पर लगभग चार साढे चार हजार रुपए नगदी एवं लगभग 4 से 5 हजार रुपए कीमत के बीड़ी, सिगरेट, गुटका,बिस्किट एवं चिप्स कुरकुरे के पैकेट आदी खाने पीने की सामग्री भी ले जाने मे सफल  हो गए।वही जाट रोड़ पर ही कालिका इंडियन ऑफिस के सामने स्थित बाबरु सोलंकी के खेत पर से भी लोहे का पलंग उठा ले गए।जो कुछ दूरी पर वापिस डालकर चले गए। ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में जहां चार अज्ञात युवक दिखाई दे रहे हैं।वही एक और अन्य जगह लगे सीसीटीवी में पांच युवक दिखाई दे रहे हैं।