69 वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न, उज्जैन संभाग 4 स्वर्ण , 5 रजत 5 कास्य पदक कुल 14 पदक सहित बालक वर्ग में विजेता एवं बालिका वर्ग में उपविजेता

69 वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न, उज्जैन संभाग 4 स्वर्ण , 5 रजत 5 कास्य पदक कुल 14 पदक सहित बालक वर्ग में विजेता एवं बालिका वर्ग में उपविजेता

 



नीमच । 69वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का अयोजन दिनांक 07 नवंबर 2025 से श्रीनाथ मैरिज गार्डन नीमच सिटी नीमच मंे किया गया जिसका पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम मे दिनांक 10 नवंबर 2025 केा अपर कलेक्टर महोदय नीमच, श्री वी.एस. कलेश के मुख्य आतिथ्य, पर्यवेक्षक/प्रतिनिधि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल (म.प्र.), श्री भरत सिंह कुमावत प्रतियोगिता फिल्ड ऑफिसर, श्री सुजानमल मांगरिया, जिला शिक्षा अधिकारी नीमच, श्रीमती सावित्री मालवीय जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रतियोगिता संयोजक श्री ओमप्रकाश बंसल प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी, श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया द्वारा दिया गया तथा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन का वाचन श्रीमती सावित्री मालवीय जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा किया गया।     

  सर्वप्रथम अवसर पर क्रिएटिव माइन्ड स्कूल की बालिकाओं द्वारा सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी इसके पश्चात भरत सिंह कुमावत द्वारा  प्रशिक्षित जिला जूडो एसोशिएन नीमच एंव नोडल खेल विद्यालय जुडो शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच में प्रशिक्षित खिलाड़ियों द्वारा जूडो एवं आत्मरक्षा कला का हेरत अंगेज प्रदर्शन किया गया खिलाड़ियों द्वारा जूडो के रोल ,फाल थ्रो,लोक ,चोेक  टेक्निक, का प्रदर्शन किया  वंशीका नागलोथ द्वारा  निहत्ते ही हथियार धरिया को धराशाही करने का आतमरक्षा करने का प्रदर्शन किया इसके पश्चात आग के गोले मे से कुद का टाईगर जम्प का प्रर्दषन किया जिसको  उपस्थित सभी ने बहुत ही सराहा। 

मुख्य अतिथि श्री वी.एस. कलेश अपर कलेक्टर नीमच द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के अलावा ये सभी गतिविधियाँ जिसमे खेल गतिविधिया एकाग्रता एवं अनुशासन के साथ-साथ हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है। जो खिलाड़ी विजयी हुए उन्हे बधाई दी एवं जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में सफल नही हुए उन्हे अपनी कमियो को दूर करते हुए किसी से तुलना न करे एवं आगे कढी मेहनत कर प्रतियोगिता मे सफल होने हेतु प्रोत्साहित किया। ये खेल भविष्य में हमारे कैरियर मे सहायता करेंगे । 

। नीमच के खिलाड़ियों से सुसज्जित उज्जैन संभाग की टीम ने  4 स्वर्ण , 5 रजत 5 कास्य पदक कुल 14 पदक सहित बालक वर्ग में विजेता एवं बालिका वर्ग में उपविजेता रहते हुए प्रतियोगिता की अवरऑल चेम्पीयन टीम बनी। उज्जैन संभाग के पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम बालक वर्ग में स्वर्ण पदक- 40 कि.ग्रा. अरनव शर्मा, 73 कि.ग्रा. में गोरव, 90 कि.ग्रा. में अफजल

   बालिका वर्ग मे स्वर्ण पदक- 36 कि.ग्रा. काजल सालवी,

   बालक वर्ग में रजत पदक -90 कि.ग्रा.से अधिक मे आशीष 45 कि.ग्रा. रमन राजावत

   बालिका वर्ग में रजत पदक- 44कि.ग्रा कृतिका शर्मा, 48 कि.ग्रा. वंशिका नागलोथ, 52 कि.ग्रा. पूनम जादव

   बालक वर्ग में कास्य पदक- 81कि.ग्रा. आयुष 50कि.ग्रा. मोहित यादव, 60 कि.ग्रा. आकाश राठौर, 66 कि.ग्रा. आजाद 

    बालिका वर्ग में कास्य पदक- 70 कि.ग्रा. रेबेका अल्बर्ट

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहाः-

बालक 19 वर्ष समूह मे  प्रथम - उज्जैन संभाग

                  द्वितीय -ग्वालियर संभाग 

                 ं तृतीय -भोपाल संभाग

 बालिका वर्ग 19 वर्ष समूह में प्रथम- भोपाल

                       द्वितीय उज्जैन 

                       तृतीय जनजाति विकास विभाग संभाग 

सभी विजेता टीमों एंव खिलाडियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं  प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही प्रतियोगिता के सभी संयोजक, सहसंयोजक, तकनीकी टीम, ऑफिशियल्स, व्यायाम शिक्षक, दल प्रबंधक आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 

प्रतियोगिता के समापन मे जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रतियोगिता के संयोजक द्वारा प्रतियोगिता का ध्वज उतारकर भोपाल प्रतियोगिता पर्यवेक्षक श्री भरतसिंह कुमावत फिल्ड ऑफिसर भोपाल को सौंपा गया। आभार प्रदर्शन श्री ओमप्रकाश बंसल एवं संचालन श्रीमती मंजुला धीर एवं अरूण सौलंकी ने किया ।इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले 19 खिलाडियो का चयन म.प्र जूडो टीम में हुआ जो कि 59 वी राष्ट्रीय शालेय जूडो प्रतियोगिता जो कि दिल्ली में दिनांक 2 से 8 जनवरी 2026 तक होगी