नीमच।गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा 72 अल्कालॉयड प्लांट कर्मियों का किया नेत्र रोग परीक्षण।प्लांट प्रबंधन के साथ हुए एमओयू के तहत सीजीएचएस दरों पर गोमाबाई नेत्रालय नीमच में किया जाएगा रैफर किये गये 13 व्यक्तियों का आगामी उपचार और दो रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। मधुमेह दिवस पर आयोजित दो शिविरों में भी मधुमेह पीड़ित रोगियों की आखों का परीक्षण किया गया।
नीमच,14नवम्बर ( नप्र )। जिला मुख्यालय नीमच स्थित प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री जी डी अग्रवाल की पावन स्मृति में अल्कालॉयड गेस्ट हाउस में गुरुवार को विशेष रूप से आयोजित नेत्र रोग परीक्षण शिविर में नेत्रालय के विशेषज्ञों और सहायक स्टॉफ के दल ने शासकीय अफीम एवं अल्कालॉयड प्लांट नीमच के 72 कर्मियों और उनके परिवारजनों का नेत्र परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उपचार तथा नेत्र रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया ।
** एमओयू के तहत सीजीएचएस दरों पर होगा रैफर किये गए रोगियों का उपचार एवं ऑपरेशन--
नेत्रालय प्रबंधक ने बताया कि, शिविर में नेत्र परीक्षण के अनुसार 13 व्यक्तियों को आँखों के बेहतर उपचार तथा मोतियाबिंद के दो रोगियों को ऑपरेशन के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच के लिए रैफर किया गया है जबकि 31 व्यक्तियों को चश्मे के नम्बर प्रदान किये गए।
प्रबंधक ने बताया कि, गोमाबाई नेत्रालय और सरकारी अफीम एवं अल्कालॉयड प्लांट प्रबंधन के बीच एमओयू हुआ है और इसी के अंतर्गत रैफर किये गए सभी रोगियों के हितों का ध्यान रखते हुए उनका गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित तिथियों के अनुसार आगामी सघन जांच , उपचार तथा आवश्यकतानुसार ऑपरेशन सरकार द्वारा निर्धारित सीजीएचएस दरों के हिसाब से ही किया जाएगा
शिविर के दौरान नेत्र रोगों से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई । शिविर के आयोजन से लाभान्वित प्लांट के कर्मचारियों एवं परिवारजनों ने शिविर में बेहतर प्रबंधों की सराहना करते हुए गोमाबाई नेत्रालय स्टॉफ तथा सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया है ।
** दो शिविरों में मधुमेह पीड़ित व्यक्तियों के नेत्र रोगों की भी जांच की गई
गोमबाई नेत्रालय प्रबंधक के अनुसार, श्री जीडी अग्रवाल साहब की स्मृति में आयोजनों की श्रृंखला में 14 नवम्बर को मधुमेह दिवस पर शासकीय जिला चिकित्सालय नीमच और देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर पर आयोजित दो निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों में भी नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मधुमेह पीड़ित व्यक्तियों की आखों की सघन जांच की और आवश्यक परामर्श एवं रोगों से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही चयनित मरीजों को आगे की रेटिना जांच हेतु गोमाबाई नेत्रालय, नीमच रैफर किया गया।
