ट्राई साइकल पाकर दिव्यांग भाई के खुशी के आँसू छलक आए। सेवा के इसी क्रम में संस्था ने बुधवार को ही सिविल हॉस्पिटल में अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा संचालित मानव सहायक उपकरण बैंक को एक पलंग भी भेंट किया।
इस अवसर पर अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा संस्था को सम्मान स्वरूप आभार प्रशंसा पत्र भेंट किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र की स्तुति से किया गया।
इस अवसर पर संस्था की हेमलता मेहता, मंजु मेहता,पुष्पा जैन, भूमिका जैन,राजकुमारी चंडालिया, विनीत कांठेड, सरिता मुनत, कृष्णा चेलावत, संतोष चौहान, हेमा बम्बोरिया,नमिता कोठारी, सरिता लसोड, सीटू नागोरी, ज्योति कछारा, सह सचिव मीना दख, सह कोषाध्यक्ष सुलभा दुग्गड, उपाध्यक्ष ज्योति मोगरा, कोशाध्यक्ष अंजु जैन,सचिव भावना चौधरी, अध्यक्ष माया वीरवाल, संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा तथा अन्नपूर्णा सेवा न्यास के संयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन , प्रकाश मंडवारिया आदि न्यास सदस्य उपस्थित थे।अंत में आभार सचिव भावना चौधरी ने व्यक्त किया।

